Breaking

Subscribe Us

alternative info

गांव गांव में शिविर लगाकर लोगों को किया जा रहा जागरुक




आयुष्मान आरोग्य मंदिर बुनगा के डॉ अजय नायक के द्वारा आसपास के गांवों में निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आयोजित किया जा रहा है जिससे की लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा सके एवम जरूरत मंद लोगों इलाज कर मुफ़्त दवाई दिया जा रहा है ऋतु अनुसार लोगों को खान पान आहार विहार दिनचर्या के बारे में जागरूक किया जा रहा है रनभाटा में 16 नावापारा ब में 54 बारडोली में 75 सिलाड़ी में 52 रोगियों का उपचार किया गया वर्तमान में शासन द्वारा पर्याप्त में तेल सीरप आसव अरिष्ट बीपी शुगर पाचक चूर्ण उपलब्ध कराई गई है जिससे कि आम जनता अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठा रहे हैं डॉ नायक एवम भोज कुमार मालाकार फार्मासिस्ट के द्वारा सघन जनसंपर्क कर लोगों को सेवा के लिए तत्पर रहते हैं आयुष्मान आरोग्य मंदिर बुनगा में मितानिन प्रशिक्षण अंतर्विभागीय बैठक जीवन शैली में बदलाव हेतु सत्र औषधीय पौधों की जानकारी दैनिक योगाभ्यास का आयोजन किया जाता है

Post a Comment

0 Comments