आयुष्मान आरोग्य मंदिर बुनगा के डॉ अजय नायक के द्वारा आसपास के गांवों में निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आयोजित किया जा रहा है जिससे की लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा सके एवम जरूरत मंद लोगों इलाज कर मुफ़्त दवाई दिया जा रहा है ऋतु अनुसार लोगों को खान पान आहार विहार दिनचर्या के बारे में जागरूक किया जा रहा है रनभाटा में 16 नावापारा ब में 54 बारडोली में 75 सिलाड़ी में 52 रोगियों का उपचार किया गया वर्तमान में शासन द्वारा पर्याप्त में तेल सीरप आसव अरिष्ट बीपी शुगर पाचक चूर्ण उपलब्ध कराई गई है जिससे कि आम जनता अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठा रहे हैं डॉ नायक एवम भोज कुमार मालाकार फार्मासिस्ट के द्वारा सघन जनसंपर्क कर लोगों को सेवा के लिए तत्पर रहते हैं आयुष्मान आरोग्य मंदिर बुनगा में मितानिन प्रशिक्षण अंतर्विभागीय बैठक जीवन शैली में बदलाव हेतु सत्र औषधीय पौधों की जानकारी दैनिक योगाभ्यास का आयोजन किया जाता है
0 Comments