जिसमे समलाई बाल कमिटी के अध्यक्ष श्री शरद अग्रवाल, सचिव श्री सीताराम देवांगन, कोषाध्यक्ष श्री प्रेमकिशोर पटेल, सह सचिव श्री सुपचंद पटेल, श्री बालकृष्ण गुप्ता समिति सदस्य, राजेश डनसेना हॉस्टल समिति सदस्य, विद्यालय के प्राचार्य श्री वेणुधर सोनी, हिंदी माध्यम के प्राचार्य श्री जगन्नाथ नायक, बजरंग लाल साहू उपस्थित थे। ध्वजा रोहाण के पश्चात बच्चो को रैली के लिए विद्यालय से भारत माता चौक तक ले जाया गया जहां भारत माता चौक पर ध्वजा रोहाण नगर अध्यक्ष श्रीमति भारती कृष्ण उरांव के द्वारा किया गया तत्पश्चात बच्चे पुनः विद्यालय पहुंचे । विद्यालय पहुंचने के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमे नृत्य, कविता , गीत, भाषण, रंगोली और पेंटिंग का कार्यक्रम हुआ, कार्यक्रमों से खुश होकर चंद्रपुर के मारवाड़ी महिला समिती के अध्यक्ष , सचिव तथा सदस्यों द्वारा पुरुस्कार के तौर पर प्रोत्साहन राशि बच्चो के लिए दिया गया । कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात जितने भी बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिए थे उन्हें विशेष पुरुस्कार विद्यालय की तरफ से देने की घोषणा को गई जो की आने वाले शनिवार के दिन इन बच्चों को पुरुस्कार प्रदान किया जाएगा।
0 Comments