Breaking

Subscribe Us

alternative info

कोरबा- ग्राम पंचायत सेन्द्रीपाली में नशा मुक्ति अभियान कि पहल...



 योगेश दिव्य की रिपोर्ट 



ग्राम पंचायत सेन्द्रीपाली में नशा मुक्ति अभियान कि पहल 

 

 
कोरबा जिले के करतला विकासखंड में स्थित ग्राम पंचायत सेन्द्रीपाली मे नशा के खिलाफ एक महत्वपूर्ण पहल किया गया। यहाँ के ग्रामवासियों ने मिलकर नशा मुक्ति अभियान कि शुरुआत की है, जिसका मुख्य उद्देश्य गांव को कच्ची महुआ शराब के दुष्प्रभावों से मुक्त करना है।

ग्राम सभा में सरपंच पन्ना लाल कंवर, उपसरपंच योगेश दिव्य, ताराचंद सोनी ग्राम पटैल पंच-"विनोद कुमार खांडे,पुष्पेंद्र पटेल,विजय अग्रवाल, परदेशी सोनवानी कन्हैया लाल" साहू,बजरंग लाल चंद्रा, बीरेंद्र कुमार साहू,योगेश्वर साहू, रुपेश कुमार साहू, हिरा लाल पटेल,टांकेश्वर चंद्रा,सहेत्तर कुमार वर्मा, टेकलाल चौहान ग्राम कोटवार और अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे। सभी की सर्वसम्मति से इस अभियान का समर्थन किया और एक प्रस्ताव भी पारित किया। ग्राम पंचायत के समस्त ग्रामीण गाँव मे शराब बंदी को लेकर आक्रोशित हैं जितने भी महुआ शराब बनाने वाले हैं उनपर उचित कार्यवाही कि मांग को लेकर जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक, जिला आबकारी विभाग एवं थाना करतला के लिए शिकायत पत्र तैयार किया गया है। 

इस पहल के मुख्य कारण:-

* अपराध में वृद्धि:- गांव में कच्ची महुआ शराब बनने के कारण चोरी, डकैती और मारपीट जैसी घटनाएँ बढ़ गई है, जिससे गांव का शांतिपूर्ण माहौल बिगड़ रहा है।

* पशुओं की मौत:- शराब बनाने की प्रक्रिया में निकलने वाले सड़े-गले अपशिष्ट पदार्थ(मौहापास) को खाने से गाय, बैल और भैंस जैसे पालतू पशुओं की लगातार मौत हो रही है।

* स्वास्थ्य समस्याएँ:-कच्ची महुआ शराब के सेवन से कई ग्रामीणों की जान जा चुकी थी, जो एक गंभीर स्वास्थ्य चिंता का विषय था। छोटे उम्र के युवा भी नशा के लत मे डूबे हुए हैं।

  ग्राम पंचायत सेन्द्रीपाली की यह पहल एक सकारात्मक बदलाव लाने की उम्मीद जगाती है और यह दर्शाती है कि जब पूरा गाँव एकजुट हो जाता है, तो किसी भी समस्या का समाधान संभव है। आगे शासन प्रशासन के ऊपर है कि इस शिकायत पत्र पर कब संज्ञान लेती है।

Post a Comment

0 Comments