गौरेला पेंड्रा मरवाही। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर शनिवार को सोनकुण्ड में बड़ी धूमधाम के साथ भैना समाज के द्वारा श्री राधाकृष्ण मूर्ति की स्थापित प्राण प्रतिष्ठा किया गया। विधि विधान पूजा अर्चना हवन यज्ञ के द्वारा संपन्न हुआ। जिसे बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बड़ी ही संख्या में समाज एकत्रित होकर इस आयोजन में शामिल हुए। जिसमें सभी भैना समाज प्रमुख रुप से अपनी अपनी सहभागिता निभाएं। सभी ने संबोधित किए समाज के लिए जो कि सहरानीय रहा। भारी संख्या मातृशक्ति उपस्थिति रही। समाज के कई वरिष्ठ जनप्रतिनिधि की उपस्थिति रहा , और आसपास के सगा समाज की उपस्थिति रहा समाज के समाज सुधारकों ने आभार व्यक्त किया।
सभी को भैना समाज की ओर से आभार व्यक्त करते हैं , आशा करते हैं की ऐसा ही संघठन को मजबूत करते रहें। एक दूसरे की सहयोग करते रहें यही कामनाएं है जो हमारे समाज के पूर्वजों की धरोहर था।
इस आयोजन में कई ग्रामों से पहुंचे सरपंच और जनप्रतिनिधियों ने भी इस आयोजन को संबोधित किया और आभार व्यक्त किया। वहीं ग्राम पंचायत धरहर सरपंच के ओर से भी आभार व्यक्त किया गया। इस आयोजन में उपस्थित सभी भैना समाज अध्यक्ष सेमलाल रघुवंसी,मंदिर समिति के अध्यक्ष ठाकुर राम,और विशिष्ट रूप से सभी समाज की उपस्थित हुआ जिला पंचायत अध्यक्ष बहन समीरा पैकरा ,जनपद अध्यक्ष मरवाही जानकी कुसरो,जनपद पंचायत गौरेला के अध्यक्ष भाई शिवनाथ बघेल,जिला पंचायत के सदस्य भॅवर सिंह, जिला सदस्य बहन पूर्णिमा,जनपद सदस्य किसमिस भानु,जनपद सदस्य अरुण भानु, और सरपंच भी उपस्थित रहे सच्चेद्र बढ़ावन डांड सरपंच,गनपत कुमार भानु सरपंच धरहर, नेवशा सरपंच दयाराम भानु, भवन सिंह करसाल, भूपेंद्र कुसरो, बैजनाथ, इतवार सिंह, अनिल सिंह, सरूप सिंह, राकेश, हेमलाल, नरोत्तम नागेश, लखन सिंह, सोहन सिंह, सोनू नागेश, नरेश करसाल, हेम लाल, मिलन, तीरथ संतराम गुरूजी, विशेष सहयोग रहा और आप पास के सगा-समाज की उपस्थिति प्राथनीय रहा और समाज के कई वरिष्ठ व्यक्ति कई जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
0 Comments