Breaking

Subscribe Us

alternative info

धरहर गांव निकाली गई नशामुक्ति जागरूकता रैली, गांव के विभिन्न गली मोहल्लों में भ्रमण कर नशे दूर रहने हेतु प्रेरित किया गया

 



प्रमोद कुमार सोनवानी : मरवाही। नशामुक्ति का संदेश देने के लिए भारत माता वाहिनी के सदस्यों के द्वारा मरवाही विकासखंण्ड के धरहर गांव में नशामुक्ति जागरूकता रैली निकाली गई। ग्राम के गली मोहल्लों में भ्रमण करते हुए नारे लगाते हुए हाथ में लिए विभिन्न नारों से लिखें तख्तियों एवं बैनरों के माध्यम से नशा न करने के नारे लगाए, हमने ठाना है , नशा का रोग मिटाना हैं, स्वास्थ्य जीवन जीना है, नशे को हाथ नहीं लगाना है, नशे को जिसने हाथ लगाया, मौत को उसने गले लगाया, इतने भी मत बनों नादान, नशे से होता है, सेहत को नुकसान, विभिन्न प्रकार के नारे लगाकर लोगों को जागरूकता संदेश दिया। नशामुक्ति का संदेश देते हुए विभिन्न प्रकार के लिखी तख्तियां लिए चल रही थी। रैली के दौरान ग्रामीणों से अपील की गई कि वे नशे से दूर रहें। जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को नशा से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया। नशा करने से होने वाली परेशानियों को समझाया बताया गया। रैली के दौरान युवाओं को नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया गया। महिलाओं की टीम द्वारा नशा पान के दुष्प्रभाव से नशा पान करने वाले ग्रामीण महिला पुरूषों को अवगत कराते हुए उन्हें नशे से दूर रहने की समझाइश दी गई। इस मौके पर राधिका पड़वार, सेमबाई, फुलेश्वरी, पार्वती, रामकली, कलावती, गेंदी बाई, उर्मिला सहित कई महिलाएं मौजूद रहें।

Post a Comment

0 Comments