सर्वप्रथम पूर्वांचल वासियों द्वारा कार्यक्रम के शुरुआत में शहीद विपल्लव त्रिपाठी के परिवार जन को साल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया, हर घर तिरंगा यात्रा पूर्वांचल लौइंग मंडल के तत्वाधान में भव्य यात्रा सैकड़ो की तादाद में पूर्वांचल क्षेत्र के प्रथम गांव पंडरीपानी से निकालते हुए मोटरसाइकिल रैली निकालकर हाथों में झंडा लहराते हुए डी. जे के साथ जुड़ा, महापल्ली, कोटरापाली होते हुए कोतरलिया में समापन हुआ भव्य तिरंगा यात्रा का स्वागत महापल्ली के स्कूली बच्चों के द्वारा एवं कोतरलिया स्कूली बच्चों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया तिरंगा के सम्मान में सभी बच्चों एवं स्कूल के शिक्षकों द्वारा जय हिंद जय भारत के नारा लगाते हुए स्वागत किया गया साथ ही साथ पूर्वांचल क्षेत्र में देश प्रेम एवं भक्ति का संदेश दिया गया भव्य तिरंगा यात्रा का सम्मान पूरे पूर्वांचल वासियों ने बढ़-चढ़ कर करते हुए लगभग सभी गांव के महिलाओं एवं पुरुषों द्वारा रैली का स्वागत किया साथ ही साथ पुष्प वर्षा करते स्वागत किया गया तिरंगा यात्रा का मकसद लोगों में देशभक्ति का भावना जगाना साथ ही साथ राष्ट्र प्रेम एवं एकता का संदेश दिया गया ताकि सब प्रेम भावना एवं मिलकर रहने का संदेश दिया गया जिसमें प्रमुख रूप से जिला मंत्री पवन शर्मा मंडल अध्यक्ष मिनिकेतन प्रधान महामंत्री द्वय मुरारी अग्रवाल छबि पटेल वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज प्रधान विजय मिश्रा जयंत प्रधान जनपद सदस्य राजू बेहरा मुंडा चौहान छबि गुप्ता सरपंच सुरेश साहू उसत निषाद ललाट गुप्ता प्रमोद चौहान बंसी मेहर चैत राम नेमलाल पटेल भाजपा कार्यकर्ता मनोहर प्रधान बबलू खान नारायण वैष्णव रोशन मेहर विनय श्रीवास मिलन बेहरा राजेश प्रधान अंकित बेहरा तरुण संतोष गुप्ता अजय श्रीवास सरोज गुप्ता रितेश शत्रुघ्न यादव संजय पटेल प्रफुल गुप्ता गंगा सिडार सुमन प्रधान पदम पटेल मनोज मुकेश पटेल सरोज प्रधान राधे बेहरा दुर्लभ सा राजेश प्रधान करुणाकर प्रधान सुधीर गुप्ता कैलाश गुप्ता एवं अन्य देशभक्त उपस्थित रहे....
0 Comments