Breaking

Subscribe Us

alternative info

रायगढ़ का सबसे प्रदूषित एरिया पूंजीपथरा सराईपाली गेरवानी तराईमाल इन क्षेत्रों में सैकड़ो की तादाद में कंपनियां है

रायगढ़ का सबसे प्रदूषित एरिया पूंजीपथरा सराईपाली गेरवानी तराईमाल इन क्षेत्रों में सैकड़ो की तादाद में कंपनियां है

रायगढ़ - यहां कंपनियां अपना विस्तार और विस्तार लगातार करती जा रही है इसी कड़ी में सुनील स्पंज कंपनी अपना क्षमता विस्तार कर रही है 1 फरवरी 2024 को और इस कंपनी की वजह से पूर्व में भी कई दिक्कतें हो गई हैं गांव के तालाब रुपाणा धाम एवं सुनील स्पंज कंपनी नवदुर्गा कंपनी की वजह से पूर्ण रूप से प्रदूषण हो गया था जिससे पूरे तालाब की मछलियां मर गई थी अब आप सोच सकते हैं कि इन कंपनियों के विषय में पदार्थ से मछलियां मर रही हैं तो क्या यह लोगों के लिए हानिकारक नहीं है क्या इस क्षेत्र में और कंपनियों का विस्तार होना सही है आप इन तस्वीरों से अंदाजा लगा सकते हैं कि किस मात्रा में इस क्षेत्र में प्रदूषण फैला हुआ है और इस स्थिति में भी जिला प्रशासन या छत्तीसगढ़ सरकार पर्यावरण विभाग इस पर किसी प्रकार की कार्यवाही ना कर जनसुनवाई के लिए अनुमति प्रदान की है आप सभी बुद्धिजीवी इस पर विचार करें और क्षेत्र को बचाने के लिए जनसुनवाई और कंपनियों के विस्तार को ना कहें।

Post a Comment

0 Comments