Breaking

Subscribe Us

alternative info

शिक्षा के रंगीन महोत्सव उड़ान 2024 वार्षिक उत्सव का आयोजन संपन्न।

चंद्रपुर।। नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय सरस्वती अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को वार्षिक उत्सव उड़ान का आयोजन हुआ जहां विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति और कल की छवि दिखाई थी छोटे-छोटे बच्चों द्वारा शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।


उड़ान 2024 वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती संयोगिता युद्धवीर सिंह जूदेव (प्रदेश कार्य समिति सदस्य व मीडिया पैनलिस्ट भाजपा) श्री बी एल खरे (जिला शिक्षा अधिकारी सक्ति)उपस्थित रहे

वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में
श्री अभिजीत राजभानु (तहसीलदार) श्री राकेश अग्रवाल (असिस्टेंट डी ई ओ) श्री राम सजीवन सोनवानी( सीएमओ चंद्रपुर) श्री भारद्वाज सिंह( थाना प्रभारी )डॉक्टर हरनारायण भारद्वाज( प्राचार्य नवीन कॉलेज) श्रीमती कविता चंद्र कुमार पटेल (डी डी सी)उपस्थित रहे। 

          समलाई बाल कल्याण समिति व विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी के (संरक्षक )श्री रामावतार अग्रवाल , शरद अग्रवाल (अध्यक्ष) श्रीमती प्रियंका गुप्ता( उपाध्यक्ष ) श्री सीताराम देवांगन( सचिव ) श्री सुपचंद पटेल (सहसचिव) श्री प्रेम किशोर पटेल( कोषाध्यक्ष ) श्री बालकृष्ण गुप्ता (सदस्य) श्री राम कुमार पटेल (सदस्य) श्री राजेश डनसेना(सह- सचिव छात्रावास),श्री गौरी शंकर गुप्ता (आमंत्रित सदस्य) श्री गिरिजा शंकर यादव (आमंत्रित सदस्य), श्री जितेन्द्र गुप्ता ( शाला विकास परिषद सारंगढ़) तथा नगर के प्रतिष्ठित व्यक्ति श्री पूनमचंद अग्रवाल,रुद्र मेहर, श्री तिलेश माली, श्री रघुवीर दास वैष्णव, श्री बजरंग लाल साहू, श्री राजेश्वर केसरवानी, श्री पवन अग्रवाल उपस्थित रहे।
                                     
उड़ान 2024 का कार्यक्रम सुबह 11:00 से शाम 6:00 बजे तक चला जिसमें 60 कार्यक्रम हुए जिसमें कला, नृत्य, गीत तथा नाटक की प्रस्तुति की गई साथ में मुख्य अतिथि श्रीमती संयोगिता युद्धवीर सिंह जूदेव द्वारा उद्बोधन दिया गया बच्चों को विद्यार्थी जीवन के बारे में चर्चा की गई और विद्यार्थियों को कैसे डिप्रेशन से बचें उसके बारे में विद्यार्थियों तथा पालकों को अवगत कराया अंत में बोर्ड कक्षा कक्षा 10 वी तथा 12वीं के विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।

इस शानदार कार्यक्रम के लिए प्राचार्य श्री वेणुधर सोनी ने सभी शिक्षकों पालकों व अभिभावकों विद्यार्थियों तथा गणमान्य नागरिकों को धन्यवाद प्रेषित किया।

Post a Comment

0 Comments