Breaking

Subscribe Us

alternative info

लारीपानी दुर्गापुर के पास भीषड सडक दुर्घटना,पेड़ से टकराई बाइक,सवारों की घटना स्थल पर हुई मौत.....!!

 
हीरालाल राठिया लैलूंगा


रायगढ़ लैलूंगा – एक बड़ी खबर लैलुंगा से निकल कर आ रही है ,जहां पर अनियंत्रित होकर बाइक पेड़ से जा टकराया जहां पर दो व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। पुरा घटना मामला थाना लैलूंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत लारीपानी के दुर्गापुर गांव के पास बताया जा रहा है, जहां दोनों बाइक सवार युवक रायगढ़ की ओर से लेैलूंगा की तरफ आ रहे थे।

जहां पर तेज रफ्तार बाइक ने अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया और वही दोनों व्यक्तियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। जिसकी सूचना ले लूंगा थाने को की गई है और मौके स्थल पर 112 की टीम पहुंची हुई है। बहरहाल आगे की जांच कार्यवाही में पुलिस जुटी हुई है। पुरा अपडेट के लिए देखते रहिए

Post a Comment

0 Comments