निलंबन हेतू कलेक्टर ने भेजा प्रस्ताव
छत्तीसगढ़ बिलासपुर - शासकीय भूमि का बंदरबाट कर बिल्डरों को लाभ पहुंचाने वाले दो तहसीलदारों के खिलाफ जांच कर मामले की पुष्टि होने पर संभाग कमिश्नर को बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण ने निलंबन और विभागीय जांच हेतु प्रतिवेदन भेजा है। इसके अलावा लाभान्वित हुए तीनों बिल्डरों का लेआउट भी निरस्त किया जा रहा है।
दोनों ने बिलासपुर तहसील में पदस्त रहने के दौरान अलग अलग बिल्डरों को लाभ पहुंचाने की नियत से शासकीय भूमि उन्हें सौंप दी थी। जिसपर कलेक्टर ने जांच करवाने के पश्चात निलंबन के दिया प्रस्ताव भेज दिया है।
जिन तहसीलदारों के निलंबन हेतू प्रस्ताव भेजे गए हैं उनके नाम शेषनारायण जायसवाल जीपीएम और शशिभूषण सोनी जो वर्तमान में बिलासपुर जिले में पदस्त है ।
तत्कालीन अतिरिक्त तहसीलदार बिलासपुर शशिभूषण सोनी द्वारा प्रकरण क्रमांक 202310075300018 राज कॉन्ट्रैक्शन द्वारा भागीदार अर्जुन सिंह कच्छवाहा पिता शैलेन्द्र सिंह कच्छवाहा में आवेदक के ग्राम बिरकोना म0न0 -01 तहसील व जिला बिलासपुर छ. ग. स्थित निजी भूस्वामी हक की भूमि खसरा क्रमांक 1330/2 रकबा 0.279 हे. के सामने स्थित शासकीय भूमि खसरा क्रमांक 1331 उपयोग अपनी भूमि पर आवागमन हेतू उपयोग किए जाने के लिए प्रस्तुत आवेदन पत्र पर किसी प्रकार के हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं होना पाकर प्रस्तुत आवेदन का निराकरण करते हुए आवेदक को भविष्य में किसी प्रकार के भूमि अर्जन भूमि आबंटन या किसी अन्य प्रयोजन के लिए दावा आपत्ति पर पृथक से निराकरण किए जाने तथा शासकीयभूमि खसरा क्रमांक 1331 के मूल स्वरूप को अपरिवर्तित रखते हुए आवागमन हेतु ही उपयोग किए जाने की शर्त पर आवेदक को ग्राम बीरकोना म0न0- 01 तहसील व जिला बिलासपुर छ0ग0 स्थित निजी भूस्वामी हक की भूमि खसरा क्रमांक 1330/2 रकबा 0.279 हे0 के सामने से स्थित शासकीय भूमि खसरा क्रमांक 1331 (30 फिट चौड़ा रास्ता ) का उपयोग आवागमन किए जाने हेतू अनुमति दी जाती है। प्रकरण में पृथक से किसी प्रकार के आदेश की आवश्यकता नहीं होने के कारण समाप्त किए जाने का आदेश पारित किया गया है।उक्त प्रश्नाधीन भूमि पर तत्कालीन संयुक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश क्षेत्रीय कार्यालय बिलासपुर द्वारा पत्र क्रमांक 1208/न.ग्रा.नि / प्र0क्र0 13/सी जी आ
उक्त प्रसनाधीन भूमि पर संयुक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश क्षेत्रिय कार्यालय बिलासपुर द्वारा पत्र क्रमांक 1208/न ग्रा नि./ प्र क्. 13/ सी जी आ 00172/ धारा 29/22 बिलासपुर दिनांक 11/04/2022 पत्र क्रमांक 1877/न ग्रा नि प्रकरण क्रमांक 45/ सी जी आ 00005/ धारा 29/23 बिलासपुर दिनांक 13/04/2023 एवं पत्र क्रमांक 351/न ग्रा नि/ प्रकरण क्रमांक 68/सी जी आ 00149/23/धारा 29/24 बिलासपुर 10/01/2024 के द्वारा आवेदकों को आवासीय/भूखण्डीय विकाश अनुज्ञा जारी करने हेतु पत्र जारी किया गया।उक्त आधार पर विकास अनुज्ञा जारी किया जाना पाया गया।
0 Comments