महेंद्र निषाद तमनार
रायगढ़/तमनार:- आज ग्राम बालजोर में महाशिवरात्रि पर्व उपलक्ष्य एवं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती रामिला रोहित सिदार (सरपंच ग्राम पंचायत कोड़केल) एवं श्रीमती विमला सिदार (उप सरपंच), ग्राम पटेल-जयराम सिदार,चैतराम राठिया, बृजभूषण गुप्ता,लम्बोदर सिदार,जनकराम राठिया,बन्धीराम राठिया, एवं समस्त ग्रामीणें के द्वारा महिला दिवस मनाया गया!
समस्त नारी शक्ति को नमन एवं महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
मनुष्य सदैव आपका ऋणी रहेगा।
आपने जन्म दिया,शिक्षा दी प्रथम गुरु हैं आप।।
कभी माँ बनकर जन्म कभी बहन बनकर राखी तो कभी सुहागन बन के लम्बी आयु की कामना तो पुत्री बन के गौरवान्वित करवाया।।
0 Comments