रायगढ़। लोकसभा के बीजेपी प्रत्याशी राधेश्याम राठिया शुक्रवार को जनसंपर्क पर निकले। राठिया ने साईं हेरिटेज कॉलोनी से जनसंपर्क की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने रायगढ़ शहर से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में भी जाकर लोगो से मिले। शुक्रवार को जैसे ही राधेश्याम राठिया कॉलोनी पहुंचे तो इस दौरान कॉलोनी वासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया । लोगों के बीच राधेश्याम राठिया ने अपने पक्ष में कॉलोनी वासियों का समर्थन मांगा। बड़ी संख्या में इस दौरान महिलाएं उपस्थिति रही। चर्चा के बाद लोकसभा प्रत्याशी उनकी समस्याओं को दूर करने की बात कही। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने लोगों से अपने पक्ष में समर्थन मांगा। इस दौरान संजय अग्रवाल (शिवगंगा), राजू पोद्दार (मां काली), नवनीत अग्रवाल, नारायण अग्रवाल, केबी गोयल, पंकज अग्रवाल, पारस अग्रवाल, प्रवीण मिश्रा इत्यादि मौजूद रहे।
0 Comments