Breaking

Subscribe Us

alternative info

खुशीराम डनसेना बने छत्तीसगढ़ कलार महासभा पुसौर परीक्षेत्र के निर्विरोध अध्यक्ष




रायगढ़।। शनिवार को पुसौर परीक्षेत्र के ग्राम दर्री में छत्तीसगढ़ कलार महासभा परीक्षेत्र पुसौर का अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सचिव पद के लिए पदाधिकारियों का निर्वाचन हुआ। जिसमें सर्वसहमति से पुसौर परीक्षेत्र अध्यक्ष पद हेतु खुशीराम डनसेना निवासी कोसमनारा उपाध्यक्ष हेतु अशोक डनसेना (सरपंच) केनसरा तथा सचिव पद के लिए भोजराम डनसेना कलमी को निर्विरोध चुना गया।  



  नियुक्ति पर छत्तीसगढ़ कलार महासभा अध्यक्ष विजय जायसवाल,पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष मुरलीधर डनसेना, निर्वाचन अधिकारी दीनबंधु जायसवाल, मेदिनी नेगी, सुनील डनसेना, तेजराम डनसेना डिग्रीलाल डनसेना,रामलाल डनसेना, कन्हैया लाल डनसेना,बाबूलाल डनसेना, राजीव डनसेना,पद्मनाभ डनसेना,अजयपाल डनसेना, रविन्द्र डनसेना, साहेबराम डनसेना,हुतेन्द्र डनसेना, कृष्णा डनसेना, अनिल डनसेना, गजेंद्र डनसेना, बालमुकुंद डनसेना, रघुनाथ डनसेना, अलेखराम डनसेना,हेमंत डनसेना,राकेश डनसेना क्षत्रपाल डनसेना,बालाराम डनसेना,नरेश डनसेना, कपूरचंद डनसेना, माधव डनसेना, विकाश दर्शन, इक़बाल डनसेना,चमरा डनसेना घनश्याम डनसेना,ननकी दाऊ डनसेना,रोशन डनसेना,डॉक्टर डनसेना,हेमलाल डनसेना दर्री आदि ने हर्ष जताया।

Post a Comment

0 Comments