Breaking

Subscribe Us

alternative info

सत्ता में आते ही मुख्यमंत्री के लोकसभा औऱ पर्यावरण मंत्री के गृह जिले में उद्योगों की जानलेवा जनसुनवाई निंदनीय - आशीष जायसवाल

*सत्ता में आते ही मुख्यमंत्री के लोकसभा औऱ पर्यावरण मंत्री के गृह जिले में उद्योगों की जानलेवा जनसुनवाई निंदनीय - आशीष जायसवाल*

उद्योगों की जनसुनाई की खबर सुनकर भी मुख्यमंत्री और गृह जिले से पर्यावरण मंत्री चुप्पी साधना समझ से परे


रायगढ़ - रायगढ़ को प्रदेश का उद्योगों का जिला कहा जाता हैं , यहां छोटे बड़े कई बड़ी उद्योग स्थापित है, प्रदेश भर में रायगढ़ की पहचान उद्योग से भी होती हैं,
कई वर्षो पहले यहां उद्योग आए और फिर आते ही गए।
 एक समय में यहां हर दो वर्ष पांच वर्ष में लगातार उद्योग स्थापित होते गए।

अब रायगढ़ जिला में बहुत अधिक उद्योग स्थापित हो चुके है ऐसे में अब फिर से नए उद्योग एवं उद्योगों का विस्तार से पूरे जिले भयावह स्थिति उत्पन्न होती जा रही है। 

  बढ़ते उद्योगों से पहले ही रायगढ़ जिले में पर्यावरण पूरी तरह प्रदूषित हो चुका है, साँस लेने के लिए स्वस्थ हवा तक नसीब नही हो पा रही है, जो कि लगातार प्रदूषण मानक यंत्रो के माध्यम से पता चलता है, आम जन प्रदूषित हवा धूल डस्ट की वजह से कई अनेक बीमारियों से ग्रषित हो रहे है, जल दूषित हो रहे है, औऱ सड़को पर भारी वाहन का दवाब निरंतर बढ़ रहा है जिससे कि लगातार दुर्घटनाओं से मौते हो रही है। 

छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आते ही डबल इंजन की सरकार बिना कोई लेट लतीफी किये अब रायगढ़ में उद्योगों के विस्तार में तत्कालिक रुचि दिखाई है, जो कि आम जनता के भावनाओ के खिलाफ है।

बता दें हाल ही में रायगढ़ जिला के कुछ उद्योगों का विस्तार करने की बात जोरो से चर्चा में है कहा जा रहा है कि गुपचुप तरीके से कुछ उद्योग अपने उद्योग के विस्तार को लेकर जनसुनवाई करने वाले हैं, अब इसकी भनक मीडिया और उसके साथ - साथ नेताओं को भी हो गई है, चूंकि प्रदेश में हाल ही में कुछ ही महीने पहले भाजपा की सरकार बनी है और अब कांग्रेस यहां विपक्ष के रोल में हैं, ऐसे में रायगढ़ जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री जिनका रायगढ़ खुद की लोकसभा है,औऱ गृह जिले से वित्त और पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी पर तंज कसते हुए कहा कि ओपी चौधरी जी जो स्वंय पर्यावरण मंत्री भी है और उन्ही के गृह जिले में उद्योगों का विस्तार हो रहा है जिसका विरोध भी आस- पास के ग्राम वासी कर रहे हैं लेकिन विष्णु साय को मुख्यमंत्री बनने के बाद औऱ ओपी चौधरी को चुनाव जीतने के बाद जनता की नही बल्कि अब उद्योगों और उद्योगपतियों से लगाव झलक रहा है, सायद इसी कारण वे कुछ ही दिनों में होने जा रहे उद्योग विस्तार की खबर सुनकर भी चुप्पी साधे हुए बैठे हैं, युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि
भाजपा नेताओ और उनकी केंद्र व राज्य सरकार दोनों लक्ष्य 
 केवल और केवल उद्योगों और उद्योगपतियों को आगे बढ़ाना है।

उन्होंने कहा कि भाजपा विपक्ष में जनता से मीठी- मीठी बातें करते हुए उनका वोट तो प्राप्त कर लेती है पर जब जनता के हित में बात करने की आती है तब भाजपा के नेता केवल उद्योगों को बढ़ावा देने का काम करते हैं, श्री जायसवाल ने आगे कहा रायगढ़ जिला जहां स्वयं ओपी चौधरी जी का गृह निवास है यहां पर भी जनता की आवाज को दबाने का कार्य चालू हो चुका है इसका ताजा उदाहरण देते हुए बताया कि कुछ दिनो में जिले में कुछ उद्योग द्वारा उद्योगों का विस्तार जनसुनवाई किए जाने की खबर लग रही है, जिसका उद्योग क्षेत्र आसपास क्षेत्र के ग्रामवासी खुलकर विरोध भी कर रहे हैं, इसके बावजूद उद्योगों का विस्तार करने की खबर लगातार प्राप्त हो रही है।
 इससे यह साफ - साफ दिखाई पड़ रहा है कि सत्ता पक्ष पूरी तरह से उद्योगों के सहयोग में जुटी हुई है, युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने कहा कि उद्योग का विस्तार नहीं होना चाहिए इससे उद्योग क्षेत्र के लोगों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है, वहीं जिले में पर्यावरण प्रदूषण बढ़ता जा रहा है, उन्होंने कहा है कि सरकार को तत्काल उद्योग विस्तार जनसुनवाई पर रोक लगानी चाहिए ऐसा नहीं होता है तो भविष्य में युवा कांग्रेस खुलकर उद्योगों और राज्य सरकार की मनमानी के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे।

Post a Comment

0 Comments