Breaking

Subscribe Us

alternative info

रायगढ़ जिले तहसील तमनार ग्राम उरबा हाईस्कूल मैदान में एस ई सी एल रायगढ़ के जी एम एंव अन्य अधिकारियों द्वारा बैठक की गई एंव भारी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए

रायगढ़ जिले तहसील तमनार ग्राम उरबा हाईस्कूल मैदान में एस ई सी एल रायगढ़ के जी एम एंव अन्य अधिकारियों द्धारा बैठक की गई एंव भारी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए 


हीरालाल राठिया लैलूंगा 

आज दिनांक 08/01/2024 को रायगढ़ जिले तहसील तमनार ग्राम उरबा हाईस्कूल मैदान में एस ई सी एल रायगढ़ के जी एम एंव अन्य अधिकारियों द्धारा बैठक की गई एंव भारी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए जहां पर एस ई सी एल के गजविये जी ने जमीन की कीमत एवं ग्रामीणों के योजना संबंधी जानकारी दी जिस पर ग्रामीणों ने सहमति नहीं दी और जमीन न देने का निर्णय लिया इस कोयला खदान में 10 गांवों की लगभग 2200 हेक्टर जमीन प्रभावित होगी साथ ही यहां का जल जंगल जमीन जीव और जानवर पर व्यापक प्रभाव पड़ेगा एंव लोगों की खाद्य सुरक्षा प्रभावित होगी इसके पहले से इस क्षेत्र मे 14--15 सालों कई कोयला खदान संचालित है पर लोगों के विकास के दावें खोखले निकले उनसे न सड़क न स्कूल न हास्पिटल न रोजगार न पानी मूलभूत सुविधा आजतक कुछ भी नहीं मिला जमीन का मुआवजा भी 2008 के निर्धारित दर एवं उसका 12 प्रतिशत ब्याज की दर पर दिया जायेगा जो भू अर्जन अधिनियम 2013 के 6 - 8- 10 लाख के चार गुना से बहुत कम है वहीं पर भूमिहीन परिवारों को पुनर्वास के अलावा रोजगार देने की कोई योजना नहीं है जिसमें मुख्य रूप से चक्रधर राठिया, बंशीधर नायक, बबलू पटेल, किरपा राठिया, सुखसागर राठिया, प्रेम सिंह राठिया, मुरली नायक,बंशीधर राठिया, राम दुलारी नकुल राठिया, भानु राठिया, रामनाथ राठिया, गोपाल पटेल, राजु पटेल, टिकेश्वर राठिया, दुयोधन गुप्ता, महदेव गुप्ता, शांति लाल राठिया, अक्षय नायक, शिव पटेल, मेहत्तर राठिया, गोकुल राठिया, सामिल रहे

Post a Comment

0 Comments