Breaking

Subscribe Us

alternative info

विभु अग्रवाल ने इंटरनेशनल पर्पल फेस्ट गोवा 2024 में हासिल किया प्रथम स्थान.....!!!

गोवा 2024 Dance Sports 



इंटरनेशनल पर्पल फेस्ट का आयोजन गोवा में 8 जनवरी से 13 जनवरी तक है यह आयोजन गोवा सरकार और सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा किया गया है जो एक शानदार प्रदर्शन में एकता और विविधता का प्रदर्शन करता है इस आयोजन में सभी प्रकार की दिव्यांगजनों के लिए एक छत के नीचे मंच दिया गया है ताकि वह अपना टैलेंट दिखा सके और कुछ नया सीख सके और दूसरों के लिए प्रेरणा श्रोत बने यहां पर नई-नई टेक्निक्स के बारे में भी जानकारी दी जा रही है ताकि दिव्यांगजन भी समाज में मेंस्ट्रीम के साथ चल सके इसी आयोजन में स्पेशल ओलंपिक भारत में भी विभिन्न प्रकार के स्पोर्ट्स का आयोजन किया जिसमें से डांस स्पोर्ट्स भी एक है इसमें छत्तीसगढ़ राज्य, रायगढ़ जिले से विभु अग्रवाल ने पार्टिसिपेट किया था और प्रथम स्थान हासिल की है और स्पेशल ओलंपिक भारत की चेयरपर्सन डॉक्टर मल्लिका नड्डा जी के हाथों से प्राइस प्राप्त किया है।

विभु अग्रवाल प्रवीण अग्रवाल के सुपुत्र हैं। उपलब्धि के बाद प्रमोद तिवारी जी एरिया डायरेक्टर छत्तीसगढ़, चंचला पटेल जी स्पेशल एजुकेटर जिंदल आशा रायगढ़ , प्रमोद जैन जी सक्षम जन फाउंडेशन भिलाई बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments