Breaking

Subscribe Us

alternative info

आखिर किसके सह पर चल रहा इन माफियाओ का खेल रायगढ कलेक्टर के निर्देशों के बाद भी धड़ल्ले से चल रहा बालू का खेल

आखिर किसके सह पर चल रहा इन माफियाओ का खेल
रायगढ कलेक्टर के निर्देशों के बाद भी धड़ल्ले से चल रहा बालू का खेल
जिले के संवेदनशील कलेक्टर द्वारा बालू माफियाओं पर नकेल कसने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कई जगहों पर इसका कड़ाई से पालन भी हुआ परंतु अभी भी घरघोड़ा तमनार में अवैध बालू का खेल धड़ल्ले से चल रहा है बता दें कि बिना नंबर गाड़ियों से बालू का परिवहन किया जा रहा है घरघोड़ा से तमनार की ओर प्रत्येक दिवस ट्रैक्टर वाहनों से बिना नंबर वाली गाड़ियों पर बालू परिवहन किया जा रहा है बिना रायल्टी के बालू का परिवहन होने के बावजूद जवाबदेही अधिकारी मौन है किसी पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है जबकि बालू माफिया बीच शहर से ही मुख्य मार्ग पर बालू का परिवहन कर रहे हैं जवाबदेही अधिकारी जान कर भी अंजान बने हुए हैं या फिर सब सेटिंग का खेल हो रहा है आखिर कलेक्टर के निर्देश का भी पालन नही करना तमनार घरघोड़ा के अधिकारियों पर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है ऐसे में जिले के संवेदनशील कलेक्टर महोदय द्वारा इन लापरवाह अधिकारीयो पर कार्यवाही कब करेंगे या फिर यूं ही बालू माफिया सक्रिय ही रहेंगे

Post a Comment

0 Comments