Breaking

Subscribe Us

alternative info

ढाई फीट का मतदाता: बहन की गोद में पहुंचा मतदान केंद्र, उत्साहित नजर आया छोटे कद का वोटर

ढाई फीट का मतदाता: बहन की गोद में पहुंचा मतदान केंद्र, उत्साहित नजर आया छोटे कद का वोटर

36 Garh News मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP Election 2023) के लिए मतदान की प्रक्रिया (Madhya Pradesh Election Voting 2023) जारी है। इसे लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बीच मंडला जिले का एक मतदाता चर्चा का विषय बन गया। दरअसल, इस वोटर की हाइट सिर्फ 30 इंच (ढाई फीट) हैं। उन्होंने शुक्रवार को बड़े ही उत्साह के साथ मतदान किया।

इस छोटे कद के मतदाता का नाम कैलाश ठाकुर है। इनका जन्म 22 अप्रैल 2005 को हुआ था। कैलाश 18 साल के हो गए हैं। उन्होंने कक्षा 9वीं तक पढ़ाई की है। शुक्रवार को कैलाश ठाकुर अपनी बहन के साथ खंडदेवरा गांव के मतदान केंद्र पहुंचा। जहां कैलाश ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान वह काफी उत्साहित दिखाई दिया।

Post a Comment

0 Comments