Breaking

Subscribe Us

alternative info

प्रतिमा विसर्जन कर एक बाइक पर लौट रहे थे 4 युवक तभी हुआ बड़ा हादसा, तीन की मौत



मेंहनगर-रानी की सराय बार्डर पर स्थित बड़ैला ताल के पास बुधवार की देर रात तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित बिजली के खंभे से टकरा गई। इस हादसे में बाइक पर सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल तीन युवकों की मौत हो चुकी है जबकि एक गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज चल रहा।

Azamgarh: मेंहनगर-रानी की सराय बार्डर पर स्थित बड़ैला ताल के पास बुधवार की देर रात तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित बिजली के खंभे से टकरा गई। इस हादसे में बाइक पर सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पीछे आ रहे लोगों ने चारों युवकों को घायल देखा तो तत्काल एंबुलेंस से अस्पताल भेजवाया। जहां दो को तत्काल मृत घोषित कर दिया गया तो वहीं एक की इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई। वहीं एक घायल का अभी भी प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही तीनों मृतकों का बड़ैला ताल पर अंतिम संस्कार भी कर दिया।

Post a Comment

0 Comments