Breaking

Subscribe Us

alternative info

मतदान प्रक्रिया के दौरान ट्रैफिक पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई...

मतदान प्रक्रिया के दौरान ट्रैफिक पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई
प्रतिबंधित क्षेत्र में सीधे घुस आया ट्रेलर,बड़ी मुश्किल से ट्रेलर ड्राइवर ने गाड़ी वापस ली

रायगढ़..जिला मुख्यालय में मतदान के दौरान ट्रैफिक पुलिस की बड़ी लारपवाही सामने आई है। 

बताया जा रहा है कि हरियाणा से जिंदल सामान लेने आ रही बड़ी ट्रेलर रास्ता भूल कर nh 49 me स्थिति छातामुडा चौक से ओवर ब्रिज को पार करते हुए सीधे शहर भारी भीड़ वाले इलाके निगम कार्यालय पुराना शनि की तरफ आ गई। 

इस दौरान ट्रेलर चालक को चौक पर किसी पुलिस कर्मी ने रोका न ही जुट मिल थाने की पुलिस ने रोक टोक की।

शहर के बीचों बीच अचानक ट्रेलर के आ जाने से उस वक्त हड़कंप मच गया जब बड़ी ट्रेलर को आगे पीछे करने के लिए जगह नहीं मिली। इससे ड्राइवर परेशान हो गया,उसे यह नही समझ आया कि गाड़ी को वह आगे बढ़ाए या वापस ले। ऐसी स्थिति में सड़क जाम होने की स्थिति बन गई। तभी किसी ने पुलिस को फोन किया। तब पुलिस और उड़न दस्ता की टीम मौके पर पहुंची फिर उनकी सहायता से करीब 15 मिनट में किसी तरह ट्रेलर को बैक कर वापस nh 49 की तरफ भेजा गया। फिर लोगों ने राहत की सांस ली। साथ ही ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही को लेकर लोगों में नाराजगी भी देखी गई।

Post a Comment

0 Comments