Breaking

Subscribe Us

alternative info

पूर्व विधायक हृदय राम राठिया कांग्रेस में फूंक रहे हैं जान

हीरालाल राठिया लैलूंगा


लैलूंगा, प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के निर्देश एवं मार्गदर्शन पर पूर्व विधायक हृदय राम राठिया पूरे जोश खरोश के साथ अपने समर्थकों को साथ लेकर कांग्रेस प्रत्याशी विद्यावती सिदार के पक्ष में प्रचार करने के लिए निकल पड़े हैं हृदय राम राठिया बऐसी जमीनी नेता हैं कि उनकी आने की खबर सुनते ही जनता जनार्दन का सैलाब उमड़ पड़ता है पूर्व विधायक हृदय राम राठिया पूरी ऊर्जा के साथ अपने तेजस्वी वक्तव्य में और क्षेत्रीय भाषा में जनता जनार्दन से रूबरू हो रहे हैं और उन्हें सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बता रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कह रहे कि ये जुमलेबाज इनके जुमले में नहीं फसना है और अपने हक और सम्मान के लिए हमें कांग्रेस को वोट करना है हृदय राम राठिया अपने समर्थकों सहित सुबह से ही प्रचार में निकल जाते हैं उनकी इस कांग्रेस के प्रति समर्पण की भावना का फायदा आने वाली 17 तारीख को पार्टी प्रत्याशी विद्यावती को भरपूर मिलेगा उनके समर्पण भाव से पार्टी के कार्य करने से पार्टी में नई जान आ गई है कार्यकर्ताओं में हर्ष एवं खुशी का माहौल व्याप्त हो गया है

Post a Comment

0 Comments