Rainfall अलर्ट : दक्षिण भारत में बारिश का एक नया दौर आने वाला है, जहां चार दिनों तक भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने गुरुवार को अपडेट दिया है कि तमिलनाडु, केरल, माहे, साउथ इंटीरियर कर्नाटक के इलाकों में तीन से छह नवंबर तक भारी बरसात देखने को मिलेगी।
36 Garh News : हालांकि, अन्य इलाकों में अगले पांच दिनों तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं आएगा।
पिछले 24 घंटे की बात करें तो अंडमान और निकोबार द्वीप, केरल, तमिलनाडु में भारी बारिश दर्ज की गई है। वहीं, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे में दो से छह नवंबर, साउथ इंटीरियर कर्नाटक में तीन से पांच नवंबर को तेज बारिश दर्ज की जाएगी।
वहीं, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से जम्मू कश्मीर, लद्दाख गिलगित बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश में दो और तीन नवंबर को बारिश और बर्फबारी देखने को मिलेगी। इसके अलावा, तीन नवंबर को उत्तराखंड में भी बारिश और बर्फबारी हो सकती है। वहीं, सात नवंबर से उत्तरी हिमालयी क्षेत्र में नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दस्तक दे रहा है, जिसकी वजह से भी मौसम में आने वाले दिनों में बदलाव देखने को मिल सकता है।
0 Comments