रायगढ 4 नवम्बर
जिला कांग्रेस भवन रायगढ में आज गरिमामयी वातावरण में और उल्लासपूर्वक माहौल में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला एवम वरिष्ठ कांग्रेस जनों की उपस्थिति में शहर के चिर परिचित नागरिक जसबीर सलूजा जी का कांग्रेस प्रवेश हुआ इससे पूर्व जसबीर सलूजा जी ने पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश मेहर जी से संपर्क कर कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़कर कार्य करने की इच्छा जताई जिस पर जिला कार्यालय से संपर्क कर उन्हें कांग्रेस प्रवेश दिलाने का कार्यक्रम बना और देर शाम उनका विधिवत प्रवेश हुआ जहां जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला जी ने पुष्पहार व गमछा पहनाकर उनका पार्टी में स्वागत किया इसके साथ ही माननीय दीपक पांडेय जी हरमीत घई,सलीम नियारिया,राजेश भारद्वाज, जी व अन्य उपस्थित कांग्रेसजनों ने भी स्वागत किया ।
इस अवसर कांग्रेस प्रवेश करने के बाद जसबीर सलूजा जी ने जगदीश मेहर सहित सभी वरिष्ठजनों से आशीर्वाद लिया।
आज इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदीप गर्ग, सूरज उपाध्याय, वसीम खान,सुरेंद्र सिदार मुकुंद मुरारी पटनायक , विनोद कपूर,शेख ताजीम,गणेश घोरे,सोनू पुरोहित सहित अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
0 Comments