Breaking

Subscribe Us

alternative info

आपका एक एक वोट छत्तीसगढ की दशा और दिशा तय करेगा : मंगलेश डनसेना

आपका एक एक वोट छत्तीसगढ की दशा और दिशा तय करेगा : मंगलेश डनसेना


रायगढ़ || छत्तीसगढ़ में शुक्रवार 17 नवम्बर को होने वाले मतदान को लेकर जिले के युवा पत्रकार मंगलेश डनसेना ने प्रदेश की जनता से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है , उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश की तरक्की , विकास और खुशहाली के लिए एक एक वोट बहुत जरूरी है, लोकतंत्र को जीवित रखने के लिए हर वोटर का मतदान में हिस्सा लेना बेहद जरुरी है। किसी लालच या नशा आदि के प्रभाव तहत वोट ना डालें बल्कि सोच समझ कर सही उम्मीदवार को चुने ताकि हम अपनी पसंद की सरकार बना सकें। अगर हम घर से निकल कर मतदान केंद्र में वोट डालने जाएंगे, तभी हम अपनी पसंद की सरकार बना सकते हैं। मतदान से ही लोकतंत्र मजबूत हो सकता है। अगर हम वोट का सही उपयोग करेगे तो सही नेता चुन सकते हैं। हर वोटर अपने संविधान अधिकार को समझें और 17 नवम्बर को अपना वोट डालने जरुर जाएं ताकि 100 फीसदी मतदान से लोकतंत्र का सही स्वरुप बन सके। इस लिए मेरी हर वोटर से अपील है कि हमें अपनी वोट का सही उपयोग करना चाहिए। यह भी ध्यान रखना चाहिए को जिस भी पार्टी व नेता को वोट डाले उसकी साफ व इमानदार छवि हो।

Post a Comment

0 Comments