*रायगढ़:-* *जिले के युवा पत्रकार अरुण डनसेना ने प्रदेश के नागरिकों,माताओ,बहनों सहित नव मतदाताओ से 17 तारीख को होने वाले चुनाव में अनिवार्य रूप से मतदान हेतु मतदाताओ से अपील करते हुए कहा है मतदान के दौरान वोट डाल कर कर्तव्यों की पालन कर साथ ही मतदान हमारे लोकतंत्र की मजबूती की नींव और पाँच साल राज्य का विकास करने वाली सरकार को चुनने के लिए अहम है। इस लिए यह आवश्यक है कि अनिवार्य रूप से मतदान कर सही उम्मीदवारों का चुनाव करे जो क्षेत्र की समस्याओं को धर्म जाति क्षेत्र से परे उठ कर कर सके। निडरता के साथ ईमानदारी के साथ मतदान किए जाने की आवश्यक बताते हुए अरुण डनसेना ने कहा मतदान की अनिवार्यता ही लोकतंत्र की गरिमा को बनाए रखती है।अपने समाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए अरुण डनसेना ने 17 नवम्बर को लोकतंत्र के इस महायज्ञ में मतदान की आहुति डालने की अपील की है। और योग्य प्रत्याशी चुने जो रायगढ़ का विकास करे*
0 Comments