Breaking

Subscribe Us

alternative info

*डीएसपी चौहान ने अपना 50 वाँ जन्मदिन अनाथ बच्चों के साथ मनाया*

*डीएसपी चौहान ने अपना 50 वाँ जन्मदिन अनाथ बच्चों के साथ मनाया*

6 वी बटालियन छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल उर्दना के असिस्टेंट कमांडेंट श्री कुंजराम चौहान ने अपना 50 वां जन्मदिन पहाड़ मंदिर के पीछे नीलांचल बालगृह में अनाथ बच्चों के साथ अपनी धर्मपत्नी श्रीमती निशा चौहान, बेटी श्रेयशी चौहान, एवं रिश्तेदार पुष्पांजलि चौहान के साथ मनाया, डीएसपी चौहान हमेशा अपना जन्मदिन पर कभी वृद्ध आश्रम तो कभी गरीबों के साथ तो कभी गरीबों की मदद करके तो कभी वृद्ध आश्रम में उनको फल फ्रूट बांटकर अपना जन्मदिन मनाते हैं उनका मानना है कि जन्मदिन में फिजूल का खर्च करने से बेहतर है, कि उस पैसे को हम निराश्रित अनाथ, वृद्धो को फल फ्रूट में, कपड़े में खर्च कर उनके साथ कुछ पल बिताए तो वह ज्यादा सुकून का पल होता है।

*डीएसपी चौहान ने गरीब बच्चो के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक साथियों के सहयोग से एक वेलफेयर ग्रुप बनाया है*
जिसमे समाज के बच्चों के शिक्षा के प्रति जागरूकता के लिए student Education welfare association *(SEWA) group* बनाकर गरीब और जरूरतमंद बच्चों को सृष्टि the success coaching pussore के मध्यम से शिक्षा एवम प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क मार्गदर्शन करते हैं।

Post a Comment

0 Comments