Breaking

Subscribe Us

alternative info

मार्केट जा रही महिला को दिखाया ऐसा डर कि महिला ने पहने हुए सारे गहने उतार दिए , दिन दहाड़े ठगी की अनोखी वारदात....।।

हीरालाल राठिया लैलूंगा


36 Garh News -: रायगढ़। मध्‍यान्‍ह लगभग 12 बजे के करीब अशर्फी देवी अस्‍पताल आई महिला से दो युवकों द्वारा भूत परेत का डर दिखाते हुए ठगी कर उनके सोने के जेवर को लेकर फरार हो गये।बहर हाल मामले की जांच की जा रही है।

36 Garh news -: दरअसल आज सुबह लगभग 12:00 बजे डॉ रुपेन्द्र पटेल के अशर्फी देवी महिला चिकित्सालय में दो अज्ञात लोगों द्वारा दारोगपारा निवासी माधुरी श्रीवास्तव को उनके ऊपर अज्ञात साया का भय दिखाकर सोने के जेवर ठग लिए और फरार हो गए, दरअसल शहर के दारोगापारा निवासी माधुरी श्रीवास्तव किसी काम से डॉ उपेन्‍द्र पटेल के अशर्फी देवी महिला चिकित्सालय गई हुई थी, इसी दौरान दो नम्बर गेट पर दो अज्ञात लडके मिले, जो महिला को बताये की आपके ऊपर बुरा साया आ गया है जो आपको इन पहने हुए गहनों के कारण कोई भी हानि पहुचा सकता है,इसलिए इन्हें तुरंत उतार दीजिये, युवको की बातों में आकर महिला ने अपने कान का झुमका व गले में पहना हुआ मंगलसुत्र,व कंगन उतार कर उनके हाथों में देकर आगे बढ़ गई।

इधर दोनों युवक अपने साथ आये दो बाइक सवार के साथ नौ दो गयाराह हो गए, वहीं यह घटना पास में लगे दुकान के सीसी टीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई, इधर अपने ठगे जाने का अहसास होते ही महिला ने शोर मचाया, और परिजनों के साथ थाने पहुचकर मामला दर्ज कराया। दिनदहाड़े ठगी की वारदात का पता चलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है।

Post a Comment

0 Comments