Breaking

Subscribe Us

alternative info

CGPSC में घोटाले के मामले को लेकर अभाविप ने मुख्यमंत्री बघेल का जलाया पुतला..पुलिस बल रहा भारी संख्या में उपस्थित

CGPSC में घोटाले के मामले को लेकर अभाविप ने मुख्यमंत्री बघेल का जलाया पुतला..पुलिस बल रहा भारी संख्या में उपस्थित

रायगढ़। प्रदेश ।के हुए CGPSC के परीक्षा परिणाम में घोटाले को लेकर इन दिनों अभाविप आक्रोश नजर आ रही है। अभाविप का कहना है कि CGPSC 2021-22 में प्रदेश में हुए परीक्षा परिणाम का घोटाला यह निंदनीय है। अभाविप नेता प्रिया गुप्ता ने बताया की प्रदेश की सरकार लगातार विद्यार्थियों के भविष्य को खराब करने का कुशाशन और अन्याय कर रही है। और प्रत्यक्ष रूप से देखा जा सकता है कि अधिकारी व नेताओ द्वारा अपने परिजनों को पास/रैंक दिलवाया गया है। जिसके विरोध अभाविप पूरे प्रदेश भर में विभिन्न माध्यमों स विरोध किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अभाविप रायगढ नगर इकाई के द्वारा मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का पुतला जलाया गया। सुभाष चौक स्थित अभाविप कार्यालय से कार्यकर्ता पैदल मार्च करते हुए नारेबाजी करते हुए चौक जा पहुचे जहा पुतला जलाने का प्रयास किया गया जहा भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद थी। पुलिस और अभाविप के कार्यकर्ताओं के बीच झुमजतकी भी हुई । यह विरोध प्रदर्शन नगर अभाविप के अगुवाई में तय की गई थी नगर सह मंत्री प्रिया गुप्ता , रोशन महंत , तरुण निषाद , दिव्यांशु , संतोष केसरी , आयुष , सत्यम , दिप साहू , अखिल बरेठ, विशु , आयुष कुशवाहा , नीतिन, मनीष मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments