Breaking

Subscribe Us

alternative info

आज राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में बेटी जेश केशरवानी का 5/4 अंको से जीत हासिल करते हुए पांचवी बार नेशनल के लिए हुआ चयन..

आज राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में बेटी जेश केशरवानी का 5/4 अंको से जीत हासिल करते हुए पांचवी बार नेशनल के लिए चयन बधाई


"स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया" के तत्वाधान में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता जो कि 23-26 सितंबर 2023 तकआयोजित की गई। जिसमे जेश केशरवानी 5 में से 4 अंक हासिल करते हुए अपना नाम "नेशनल चेस चैंपियनशिप" के लिए दर्ज करवा लिया। जेश केशरवानी ने स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में आयोजित पिछले सत्र के नेशनल चेस चैंपियनशिप में जो की दिल्ली में आयोजित कि गयी थी में शानदार जीत हासिल करते हुए जेश केशरवानी ने "ऑल ओवर इंडिया में SGFI School National Chess Board Prize Winner (Sequence 4 ) "गोल्ड मेडल"🥇1st Rank" पोजिशन बनाई थी। आज फिर से पांचवी बार नेशनल चेस चैंपियनशिप के लिए सेलेक्ट होने के लिए बहुत बहुत बधाई एवम उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ अभी जेश केशरवानी "Academic Brights Public School" खरसिया की class 12th की छात्रा है।इनके कोच रोहित यादव है

Post a Comment

0 Comments