Breaking

Subscribe Us

alternative info

लैलूंगा विकासखंड के बनेकेला गांव में धूम धाम से एवम विधि विधान से पूजा अर्चना कर गणपति बप्पा को किया गया विसर्जन पढ़िए पूरी रिपोर्ट

हीरालाल राठिया लैलूंगा 

प्रथम पूजनीय गणेश जी का मूर्ति स्थापित कर विधि विधान से पूजा अर्चना करके घरों में विराज मान किया जाता है पंडित  द्वारा नियम अनुसार पूजा और आरती कर घरों में पूजा कराई जाती है गावो में और उत्साह देखी जा ती है की सब देवो में प्रथम पूजनीय श्री गणेश जी घरों में इस्थापित करके सुबह शाम पूजा करके मिल जुलकर खुशी और उत्साह के साथ आरती किया जाता है गणेश जी की पूजा से घर में सुख शांति और समृद्धि बनी रहती है और सभी कलेसो का नास होता है और गांव के लोगो को और मानुष जाति का कल्याण हो इसके लिए भी प्रार्थना की जाती है आज लैलूंगा विकासखंड के बनेकेला गांव में इस्थापित गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ और पूजा आरती के साथ  ग्राम के देवी देवता और जय श्री राम के जयकारे लगा कर विधिवत नियमो के साथ विदाई दी गई और गाजे बाजे के साथ ग्रामीणों और आम जनों ने मिलकर  सभी की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की सभी की जीवन में खुस हाली रहे और मानुष जाति का कल्याण हो इसके लिए सभी गांव वालो ने मिलकर आरती और प्रार्थना की और बप्पा को विदाई दी ।

Post a Comment

0 Comments