Breaking

Subscribe Us

alternative info

मेरा सौभाग्य है कि मुझे जनता की सेवा करने का मौका मिला है - विधायक लालजीत







हीरालाल राठिया लैलूंगा 




धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया चुनाव जीतने के बाद से ही लगातार ग्रामीणों के सुख दुख में बराबर शामिल होते रहे है साथ ही चाहे वो राजनैतिक कार्यक्रम हो अथवा सामाजिक कार्यक्रम विधायक लालजीत दिन रात सुबह शाम क्षेत्र की जनता के लिए हर समय उपस्थित रहते है और उनकी समस्यायों का निराकरण भी करते है और यही कारण है कि जनता के बीच विधायक लालजीत काफी लोकप्रिय हैं।बहरहाल इन दिनों ग्रामीण क्षेत्र में आदिवासियों की परंपरा का त्योहार कर्मा महोत्सव का आयोजन धूमधाम से मनाया जा रहा है।जिसमे विधायक लालजीत पहुंचकर इस उत्सव को बेहतर बना रहे है और इसी क्रम में विधायक लालजीत छाल क्षेत्र के नजदीकी गांव एडू में बीती रात चल रहे कर्मा महोत्सव में शामिल हुए जहां उन्होंने ग्रामीणों के साथ मांदर बजाकर इस उत्सव का आनंद लिया।यहां कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से कहा की प्रदेश की कांग्रेस सरकार का उद्देश्य है की अंतिम व्यक्ति तक उनका हक और अधिकार मिले ताकि कोई भी पर्व हर्षोल्लास के साथ ग्रामीण मना सके उन्होंने आगे कहा की यह उनका सौभाग्य है कि क्षेत्र की जनता का उन्हे सेवा करने का मौका मिला है।

Post a Comment

0 Comments