Breaking

Subscribe Us

alternative info

नवजात शिशु हाथी की मृत्यु की सूचना कुदमुरा परिक्षेत्र कोरबा वनमंडल.....!!!

 


11 हाथियों का दल पसरखेत रेंज से दिनांक 04/07/2023 से आकर कुदमुरा वन परिक्षेत्र के चचिया परिसर के पी 1133 में विगत 2 दिवस से विचरण कर रहा था । ग्रामीणों द्वारा मोबाईल के माध्यम से वन विभाग को सूचना दी गयी कि नवजात शिशु हाथी गांव के निकट मृत देखा गया है । जिसके उपरांत वन अमला द्वारा मौके पर पहुंचे और मृत नवजात शिशु हाथी राजस्व क्षेत्र, वन क्षेत्र P1133 में पाया गया । मौके स्थल को सुरक्षित किया गया और आस पास के क्षेत्र का गहन निरीक्षण किया गया और मृत्यु के लिए जिम्मेदार को बाह्य कारक परिलक्षित नही होना पाया गया। मौके स्थल में नवजात शिशु का प्लेसेंटा पाया गया है जिससे पता चलता है कि नवजात हाथी का जन्म आज रात्रि में ही हुआ है । संभवत: मृत शिशु का जन्म हुआ था । पशु चिकित्सकों को शव परीक्षण हेतु सूचित किया गया है ।

Post a Comment

0 Comments