Breaking

Subscribe Us

alternative info

बीजेपी कार्यकर्ताओं से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, 3 की मौत, 12 घायल; निकले थे PM मोदी की सभा में शामिल होने

बिलासपुर। सूरजपुर जिले से निकली बीजेपी कार्यकर्ताओं से भरी बस बिलासपुर के रतनपुर के पास सुबह पांच बजे हाईवा से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 12 लोग घायल हुए हैं, जिनमें तीन गंभीर रूप से घायल हैं।


विश्रामपुर के शिवनंदनपुर मंडल के भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल होने के लिए रायपुर जा रहे थे।बस में करीब 47 लोग थे।एक्सीडेंट में जयनगर थाना क्षेत्र के ग्राम जमदई निवासी सज्जन (30 वर्ष), रूपदेव (55 वर्ष) और बस ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं लीलू गुप्ता भाजपा मंडल अध्यक्ष विश्रामपुर सहित कई कार्यकर्ता घायल हैं। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस पेट्रोलिंग, टीआई, तहसीलदार घटनास्थल पर मौजूद हैं।घायलों को अपोलो बिलासपुर में एडमिट कराया गया है।



घायलों ने बताया कि बारिश बहुत तेज हो रही थी। इस बीच ड्राइवर को झपकी आ जाने से इतना बड़ा हादसा हो गया।दुर्घटना को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर शोक जताया है। उन्होंने मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

Post a Comment

0 Comments