प्रमोद कुमार सोनवानी की रिपोर्ट
गौरेला पेंड्रा मरवाही। कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया ने महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) डोंगरिया के दाल प्रसंस्कण ईकाई और एलईडी बल्ब एवं सोलर लाइट इकाई में उत्पादित सामग्रियों की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने रीपा मैनेजर को स्थानीय मार्केटिंग के अलावा थोक एवं बड़े व्यापारियों से संपर्क कर रीपा उत्पादित सामग्रियों की बड़े पैमाने पर मार्केटिंग के लिए निर्देश दिए ताकि समूह की महिलाओं को ज्यादा लाभ मिले। इसी तरह एलईडी बल्ब एवं सोलर लाइट, पेपर कप-प्लेट ईकाई में उत्पादित सामग्रियों की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने समूह की महिलाओं तथा सरपंच यशोदा ओट्टी से चर्चा कर रीपा उत्पादित सामग्रियों को सभी पंचायतों के साथ ही शिक्षा एवं आदिवासी विकास विभाग जैसे बड़े विभागों में आयोजित होने वाले बैठकों, शासकीय प्रयोजनों आदि में आपूर्ती करने की सलाह दी।
0 Comments