गौरेला पेंड्रा मरवाही। कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया ने मरवाही विकासखंड के ग्राम पंचायत पथर्रा एवं सेखवा में उद्यानिकी महाविद्यालय और लेमन ग्रास के लिए प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया।
उन्होने उद्यानिकी महाविद्यालय से संबंद्ध वरिष्ट अधिकारी के साथ ग्राम पंचायत पथर्रा में उद्यानिकी महाविद्यालय, छात्रावास एवं प्रशासकीय भवन आदि के लिए प्रस्तावित लगभग 20 एकड़ भूमि का अवलोकन किया।
फिलहाल उद्यानिकी महाविद्यालय के संचालन के लिए शासकीय हाई स्कूल रूमगा परिसर में निर्मित अतिरिक्त भवन को आबंटित किया गया है।
कलेक्टर ने आबंटित भवन में चल रहे नवीनीकरण कार्यों की जानकारी ली और पुट्टी, पुटाई, रंग-रोगन आदि का कार्य एक माह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होने ग्राम सेखवा में लेमन ग्रास के लिए चिन्हित 50 एकड़ भूमि का भी अवलोकन किया और संबंधित संस्था को कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।
0 Comments