बरमकेला:- बरमकेला विकासखंड में सामाजिक कोर कमेटी के द्वारा जो नियम निर्धारित किया गया था उसके अनुरूप अठगावहा एवं ब्लॉक पदाधिकारी का सामाजिक चुनाव संपन्न हुआ था। जिसमें समाज के सभी प्राथमिक एवं सक्रिय सदस्यों ने भाग लेकर अपने सामाजिक पदाधिकारी का चुनाव किया। किंतु जिला कमेटी का निर्माण कुछ चंद लोगों के द्वारा बैठक कर मनोनीत करना सामाजिक नियम के विपरीत है। जिससे ब्लॉक स्तर के सक्रिय सदस्यों को इस बात से ऐतराज है कि कुछ लोग पद लोलुपता के चलते समाज के सभी सक्रिय सदस्यों का उपेक्षा किया है जिसका हम निंदा करते हैं।
स्वयंभू नेता बन गये जिला सामाजिक पदाधिकारी:- कमलेश चौहान कोर कमेटी सदस्य सारंगढ़
सारंगढ़:- चौहान (गाड़ा) समाज ब्लॉक सारंगढ़ के कोर कमेटी सदस्य कमलेश चौहान ने कहा कि विगत दिनांक 14 मई 2023 को बरमकेला सारंगढ़ बिलाईगढ़ ब्लॉक के कोर कमेटी सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया था कि 25 जून 2023 को सामाजिक नियमों के अनुरूप चुनाव कराना था। लेकिन कुछ स्वयंभू समाजिक नेताओं द्वारा निर्धारित तिथि के पूर्व जिला पदाधिकारी का मनोनयन किया जाना घोर निंदनीय है, यह लोग समाज को जोड़ने के बजाए तोड़ने में लगे हैं जिसका हम घोर निंदा व विरोध करते हैं।
समाज के विरोध के बावजूद शपथ ग्रहण कराना बहुत ही निंदनीय:- रामेश्वर चौहान परिक्षेत्र अध्यक्ष बिलाईगढ़
बिलाईगढ़:- बिलाईगढ़ ब्लॉक के परीक्षेत्र अध्यक्ष एवं कोर कमेटी के सदस्य रामेश्वर चौहान जी का कहना है कि सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के सामाजिक जिला पदाधिकारी का मनोनयन में समाज के अधिकांश लोगों का विरोध होने के बावजूद भी शपथ ग्रहण कराना बहुत ही निंदनीय है। इससे स्पष्ट हो रहा है कि अब चौहान (गाड़ा) समाज दो गुटों में बटने की संभावना है।
0 Comments