Breaking

Subscribe Us

alternative info

_रथ मेला में जुवा खेलते 3 जुवाडी घरघोड़ा पुलिस के हत्थे चढ़े_

हीरालाल राठिया लैलूँगा


घरघोड़ा थाना प्रभारी शरद चंद्रा को 3 जुलाई को सूचना मिला की ग्राम बरौद रथ मेला में मेन रोड तिराहा आम पेड के पास सार्वजनिक स्थान पर कुछ जुआडियान तास पत्ती से रूपये पैसे का दाव लगाकार हारजीत काटपत्ती नामक जुआ खेल रहे है मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में प्रआर. राजेश उरांव आरक्षक उद्यो पटेल, भानु चन्द्रा एवं प्रहलाद भगत के जुआडीयों को घेरा बंदी कर पकडे मौके पर सोनू कुमार मेहर मेहर सिंह ओम प्रकाश झरिया जुआ खेलते पकडे गये जुआडियान 1. सोनू कुमार मेहर पिता मेहर सिंह उम्र 23 वर्ष, 2. मेहर सिंह पिता गौरीशंकर मेहर उम्र 42 वर्ष, 3. ओम प्रकाश झरिया पिता उद्धव झरिया उम्र 23 वर्ष सभी साकिनान कुडुमकेला के पास एवं फड से 840 रूपये एवं 52 पत्ती तास को जप्त कर धारा 3 छ.ग. जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की गई।

Post a Comment

0 Comments