Breaking

Subscribe Us

alternative info

ट्रेक्टर की ट्राली में दबने से ड्राइवर की हुई दर्दनाक मौत , मौके पर पहुँच जांच में जुटी पुलिस.....!!!

 BIG BREAKING - 

पुलिस ने दिखाया मानवता , शव को उठाकर शव वाहन में रखा....



घरघोड़ा। थाना के ग्राम जरकट के पास ट्रेक्टर से ट्राली का जॉइंट छूट गया जिससे ड्राइवर ट्राली की चपेट में आने से मौत हो गई है।


ग्रामीणों के बताए अनुसार आज जरकट में पुलिया के पास घाटी में सुबह जॉन डियर ट्रेक्टर के ट्राली का जॉइंट खुल गया और ट्रेक्टर दूर फेंका गई है ड्राइवर जान बचाने के लिए ट्रेक्टर से कूदा और ट्रेक्टर से अलग हुई ट्रॉली के नीचे दब गया। ड्राइवर के ट्रॉली में दबने से मौके पर ही मौत हो गई है घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुँच गई है शव पंचनामा भरकर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।


उक्त जॉन डियर ट्रेक्टर भालुमार के किसी ब्यक्ति का होना व कुडुमकेला की तरफ से आना बताया जा रहा है ।

Post a Comment

0 Comments