Breaking

Subscribe Us

alternative info

7 जुलाई सामुहिक अवकाश हेतु फेडरेशन तहसील शाखा लैलूंगा भी लामबंद......!!!



हीरालाल राठिया लैलूँगा

-------------------------------------

संयुक्त मोर्चा के आव्हान पर प्रदेश के 145 संगठन एकजुट होकर छत्तीसगढ़ सरकार के वादाखिलाफी कृत्य से नाखुश हैं। अपनी मांगों के लिए बार -बार आंदोलन करने को मजबूर हो रहे हैं।

इसी परिप्रेक्ष्य में आगामी 7 जुलाई को एक दिवसीय सांकेतिक आंदोलन की तैयारी हेतु छत्तीसगढ़ कर्म. अधि.फेडरेशन तहसील शाखा लैलूंगा भी रणनीति बना ली है।

दिनांक 3 जुलाई को फेडरेशन की बैठक रखी गई जिसमें उपस्थित सभी माननीय सदस्यों की राय ली गई और सभी ने एक स्वर में आंदोलन में जाने का समर्थन किया।

जिसमें संयोजक श्री

मालिकचंद भारद्वाज द्वारा प्रारंभिक उद्बोधन करते हुए बैठक के उद्देश्य और सभी से आंदोलन में सहयोग करने की अपील की गई। तत्पश्चात संगठनात्मक गतिविधियों से भिज्ञ हमारे मंडल संयोजक श्री धर्मेन्द्र बैस जी को मार्गदर्शन हेतु उद्बोधन के लिए कहा गया। उन्होंने आंदोलन की पूरी रणनीति को हमें समझाकर इसकी सफलता हेतु महत्त्वपूर्ण बिन्दुओं पर प्रकाश डाला।

इसी के परिपालन में आज दिनांक 4 जुलाई को तहसील के सभी कार्यालयों में पहुंचकर आंदोलन हेतु समर्थन मांगा गया और शामिल होने के लिए आग्रह किया गया।

जिसमें हमारे जुझारू साथी श्री परमानन्द बंजारे जी (तहसील अध्यक्ष- तृ. व .शा .कर्म संघ ), 

श्री राम निवास मिरी जी ( तह .अध्यक्ष -टिचर एसोसिएशन) एवं 

श्री मानसाय सारथी जी (उपाध्यक्ष- फेडरेशन तहसील शाखा लैलूंगा) 

का सहयोग सराहनीय रहा।


   छत्तीसगढ़ कर्म.अधि. फेडरेशन तहसील शाखा लैलूंगा जिंदाबाद ।


आश्वासन नहीं समाधान चाहिए।

हमको हमारी मांग चाहिए।।

                    संयोजक

       श्री मालिकचंद भारद्वाज

      छ ग कर्म अधि फेडरेशन

           तह. शाखा लैलूंगा

Post a Comment

0 Comments