Breaking

Subscribe Us

alternative info

कलेक्टर ने धार्मिक पर्यटन स्थल समुदलाई का निरीक्षण किया और शिव मंदिर का जीर्णोद्धार कराने कहा

गौरेला पेंड्रा मरवाही। कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया ने बुधवार को समुदलाई कुंड एवं एनीकट का अवलोकन किया। उन्होंने पुजारियों से चर्चा की तथा शिव मंदिर का जीर्णोद्धार के लिए एसडीओ आरईएस को प्रस्ताव तैयार कर धर्मस विभाग को भेजने के निर्देश दिए।


उल्लेखनीय है कि जीपीएम जिला प्राकृतिक एवं धार्मिक पर्यटन स्थलों से शुमार है। इन्हीं में से एक स्थल है मरवाही विकासखंड के ग्राम पंचायत कछार का समुदलाई कुंड। यहां पर दो पहाड़ियों के बीच एनीकट का निर्माण भी किया गया है। यहां पर्यटकों को धार्मिक पर्यटन के साथ ही प्राकृतिक मनोरम दृष्य का भी आनंद मिलता है।

Post a Comment

0 Comments