Breaking

Subscribe Us

alternative info

छर्राटांगर में सोल्ड मोटरसाइकिल पर 12 बॉटल नशेली सिरफ परिवहन पर पूँजीपथरा पुलिस की कार्यवाही.....!!!


रायगढ़ जिले में पुलिस की मादक पदार्थो के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद के निर्देश पर पूँजीपथरा पुलिस लगातार अवैध शराब पर कार्यवाही कर रही है थाना प्रभारी हर्ष वर्धन सिंह बैस द्वारा क्षेत्र में मुखबिर तंत्र सुदृढ़ कर मादक पदार्थो की खरीदी बिक्री एवं परिवहन करने वालों पर सुचना देने मुखबिर सक्रिय किया गया है इसी क्रम में कल रात्रि टीआई पूँजीपथरा को मुखबिर से सुचना मिला एक व्यक्ति घरघोड़ा मार्ग से होते हुए ग्राम छर्रा टांगर डोकरबुड़ा की ओर काले रंग की सोल्ड हौंडा साइन बाइक पर नशेली सिरफ अवैध रूप से बेचने के लिए निकला है


थाना प्रभारी द्वारा थाने में से सहायक उपनिरीकक्षक जयराम सिदार के हमराह स्टॉफ को कार्यवाही के लिए रवाना किया गया पूँजीपथरा पुलिस ने छर्रा टांगर बाजारपारा के पास संदेही को नशेली सिरफ के साथ घेराबंदी कर धर दबोचा गया चालक अपना डमरूधर डनसेना पिता स्व.श्री रामप्रसाद डनसेना उम्र 43 वर्ष निवासी डोकरबुड़ा बताया जिसे सिरफ रखने के सम्बन्ध में पुलिस अधिकारी ने धारा 91 सीआरपीसी का नोटिस दिया जिसका डमरूधर कोई जवाब नहीं दे पाया जिसके कब्जे से 100 ml वाली 12 प्रतिबंधित कोडिन फाफेस्ट सिरफ ONEREX कीमती ₹ 800 का जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी से नशीली सिरफ और सोल्ड मोटरसाइकिल की विधिवत जप्ती कर आरोपी के विरुद्ध थाना पूँजीपथरा में 22 C एनडीपीएस एक्ट तहत कार्यवाही कर आरोप न्यायिक रिमांड भेजा टीआई हर्ष वर्धन सिंह बैस के साथ रेड कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक जयराम सिदार आरक्षक कमलेश निराला और चंद्रशेखर चन्द्रकार शामिल थे

Post a Comment

0 Comments