Breaking

Subscribe Us

alternative info

*एनसीसी कैंप में सैकड़ों बच्चो को दिया गया यातायात नियमों के बारे में जानकारी*.........

एनसीसी कैंप में सैकड़ों बच्चो को दिया गया यातायात नियमों के बारे में जानकारी.........

रायगढ़- पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के निर्देशन अनुसार यातायात प्रभारी श्री सुशांतो बनर्जी के मार्गदर्शन पर आज केआईटी कॉलेज परिसर 28 सीजी बीएन एनसीसी रायगढ़ कैंप में यातायात के अधिकारी और स्टाफ के द्वारा यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दिया गया जिसमे बच्चों को बताया गया की बिना हेलमेट गाड़ी नहीं चलाना चाहिए और 18 वर्ष पूर्ण कर वैद्य ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त कर ही गाड़ी चलाना चाहिए कभी भी रोड पर चलने पर हमेशा दाए बाए का विशेष ध्यान देकर और वक्त पढ़ने पर साइड लाइट के साथ सही हाथ दिखाकर हमे मुड़ना चाहिए और हमे इस सब नियमों का पालन करना चाहिए जो यातायात के लिए जरूरी है और अपने साथ साथ और लोगो को भी इस बात की जानकारी दे की सबको यातायात के नियमों का पालन करना है उन्होंने यह भी बताया कि यातायात के नियमों की पालन करते हुए दुर्घटनाओं से अपने आप को और अपने परिवार वालो को भी सुरक्षित रखना है आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप एनसीसी कर्नल श्री संतोष रावत एनसीसी कमांडिंग ऑफिसर श्री विनय मल्होत्रा सब इंस्पेक्टर गुलाब सिंग और लगभग 600 बच्चे शामिल थे जिसमे छत्तीसगढ़ से रायगढ़ बिलासपुर जशपुर सरगुजा एवं अन्य जिले के बच्चे शामिल थे जिसमे मुख्य रूप से यातायात के अधिकारी सहायक उप निरीक्षक प्रेम साय भगत आरक्षक बसंत सिदार आरक्षक ओम प्रकाश पटेल की अहम भूमिका रही है ।

Post a Comment

0 Comments