Breaking

Subscribe Us

alternative info

भाजपा कार्यालय में छत्तीसगढ़ के पहला त्यौहार हरेली को मनाया धूमधाम से और सभी छत्तीसगढ़ वासियों को त्यौहार की बधाई दी..........

भाजपा कार्यालय में छत्तीसगढ़ के पहला त्यौहार हरेली को मनाया धूमधाम से और सभी छत्तीसगढ़ वासियों को त्यौहार की बधाई दी..........
छत्तीसगढ़ के प्रथम त्योहार हरेली पर भाजपा नेता ओपी चौधरी ने सभी के जीवन में सुख,शांति एवं समृद्धि की कामना की

रायगढ़-छत्तीसगढ़ के प्रथम त्योहार हरेली पर्व को आज जिला भाजपा कार्यालय में बड़े ही उल्लास के साथ मनाया गया।गेड़ी दौड़ प्रतियोगिता एवं नारियल फेक प्रतियोगिता कराई गई।भाजपा कार्यालय में आयोजित खेल कूद में नगर के सैकड़ों लोग एवं भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।सभी ने मिलकर बड़े ही सौहाद्र पूर्ण वातावरण में हरेली त्योहार मनाया।इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश मंत्री ओपी चौधरी ने सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की एवं यह हरेली पर्व सभी के जीवन में हरियाली लेकर आए यही कामना की।छत्तीसगढ़ प्रदेश की सौगात देने वाली पार्टी भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में हरेली पर्व का मनाया जाना हम सब के लिए सुखमय विषय है।पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए ओपी चौधरी ने कहा की छत्तीसगढ़वाद का आडम्बर करने वाले भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ महतारी की कोई चिंता ही नही है,वे केवल छत्तीसगढ़ महतारी को लूट कर इटली की महतारी का खजाना भर रहे है।कांग्रेस को 50 वर्ष का समय मिला लेकिन वे छत्तीसगढ़ प्रदेश नही बनाए,गेड़ी चढ़ना ही यदि असल छत्तीसगढ़ वाद है तो उन्हें मैं इसका भी चैलेंज देता हूं।इन्हे मौका मिला राज्य सभा में अपने सदस्य भेजने का तो प्रदेश के बाहर के लोगों को यहां से सदस्य बनाया गया ये केवल छत्तीसगढ़वाद का स्वांग रच रहे हैं।छत्तीसगढ़ भाषा को राजभाषा का दर्जा भाजपा ने दिया,राजभाषा आयोग का गठन भाजपा ने किया इन्होने सिर्फ हमारी छत्तीसगढ़ महतारी को लूटने का कार्य ही किया है।इस अवसर पर उमेश अग्रवाल,गुरुपाल सिंह भल्ला,विजय अग्रवाल,श्रीकांत सोमावर,विवेक रंजन सिन्हा,सुभाष पांडे,कोशलेस मिश्रा,चंद्रप्रकाश पांडे,विकास केडिया,रत्थू गुप्ता,सुरेंद्र पांडे, ,गोपिका गुप्ता,अरुण कातोरे,अशोक यादव,संदीप छत्रीय,गौतम चौधरी,सूरज शर्मा, श्रीमती पूनम सोलंकी,दुर्गा देवांगन,डिग्रिलाल साहू, अमरदीप सिंह जटाल, प्रवीण द्विवेदी, रामजाने भारद्वाज,संजय अग्रवाल,शैलेश माली,सुजीत लहरे,छोटू खान, ऐश अग्रवाल,सुशीला चौहान,नेहा देवांगन,मिनाक्षी मेहर,वंदना केशरवानी,निकुंज शर्मा,साहिल मनिहार,मितेश शर्मा,ओंकार तिवारी,संतोष राठिया, दिलराज सिंह,मंजुलता नायक, शीला तिवारी,सविता उपाध्याय,शक्ति अग्रवाल,शोभा शर्मा,पंकज कंकरवाल,रंजू संजय,कुंदन दीवान,त्रिवेणी डहरे,अंकुर गोरख उपस्थित रहे।जिला भाजपा के उपाध्यक्ष विकास केडिया ने कार्यालय में आयोजित खेल कूद का संचालन किया साथ ही पुरुष्कार वितरण करवाया।उक्त प्रेस विज्ञप्ति जिला भाजपा के संवाद प्रमुख मनीष शर्मा ने जारी की है।

गेड़ी दौड़ प्रतियोगिता में डिग्रीलाल साहू प्रथम,कन्हैया चक्रधारी द्वितीय एवं साहिल मनिहार तृतीय स्थान पर रहे।
नारियल फेक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्रीमती पूनम सोलंकी,द्वितीय स्थान श्रीमती सुशीला चौहान एवं तृतीय स्थान मिनाक्षी मेहर को प्राप्त हुआ।

हरेली पर्व पर हुआ स्थानीय कलाकारों का सम्मान
आज हरेली त्योहार के अवसर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी एवं भाजपा नेताओं ने स्थानीय कलाकारों का सम्मान किया साथ ही मोदी योगी राज में हो रहे प्रभु श्री राम मंदिर निर्माण के गाने का विमोचन किया गया।अबरार हुसैन,राकेश शर्मा,दीपक दास एवं मोनू राठौर जैसे स्थानीय कलाकारों का सम्मान आज किया गया।

Post a Comment

0 Comments