Breaking

Subscribe Us

alternative info

लैलूंगा विकासखंड के राजपुर शादी में नाचने के दौरान लगा धक्का,,,,।।।

लैलूंगा से हीरालाल राठिया की रिपोर्ट


शादी में नाच रहे युवक को धक्का लगने पर इतना विवाद उत्पन्न हो गया की धक्का लगने पर युवक ने दूसरे युवक से जमकर मारपीट कर दी और मामला थाने तक जा पहुंचा

उक्त वाक्या लैलूंगा थानाक्षेत्र के ग्राम राजपुर का है जहां शादी समारोह में नाच गाना चल रहा था वहीं शशिकांत पैंकरा निवासी राजपुर भी अपने साथियों के साथ वहां नाच रहा था

ऐसे में नाचते नाचते गुलशन पैंकरा को धक्का लग गया जिससे नाराज होकर गुलशन पैंकरा गाली गलौज करते हुए शशिकांत की जमकर पिटाई कर दी वहीं मारपीट के दौरान गुलशन के हाथ का कड़ा शशिकांत के सिर पर लग गया और वह लहूलुहान हो गया जिसके बाद घटना की रिपोर्ट लैलूंगा थाने में दर्ज कराई गई जहां गुलशन पैंकरा के खिलाफ लैलूंगा पुलिस ने आईपीसी की धारा 294,323,506 का केस दर्ज

Post a Comment

0 Comments