Breaking

Subscribe Us

alternative info

विधायक चक्रधर सिंह सिदार ने वार्ड नंबर 46 कलगामूढा़ में 86 लाख 80 हजार की लागत से बीटी रोड और स्टार्म वाटर ट्रेन निर्माण का किया भूमिपूजन,,,,,,,,।।।

रायगढ़। लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के विधायक चक्रधर सिंह सिदार लगातार विधानसभा क्षेत्र में अनेकों विकास कार्य को अमलीजामा पहनाते हुए क्षेत्रवासियों को सुविधाओं की सौगात दे रहे हैं।

        इसी कड़ी में आज विधायक चक्रधर ने विधानसभा क्षेत्र के रायगढ़ नगर निगम अंतर्गत उर्दना वार्ड क्रमांक 46 कलगामूढा़ में बीटी रोड व पानी निकासी के लिए स्टार्म वाटर ट्रेन निर्माण का भूमिपूजन कर वार्डवासियों को सौगात दी है। 

    बीटी रोड के निर्माण कार्य की लागत ₹49.96 लाख एवं स्टार्म वाटर ट्रेन निर्माण का लागत ₹36.84 लाख है। इस प्रकार आज कुल 80 लाख 86 हजार की लागत से विकास कार्यों का भूमि पूजन कर विधायक श्री सिदार ने विकास कार्यों की नींव रखी है। अब कुछ महीनों में वार्डवासियों को बीटी रोड और स्टॉर्म वाटर ट्रेन की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।

Post a Comment

0 Comments