Breaking

Subscribe Us

alternative info

संगीतमय तीन दिवसीय रामायण महोत्सव का भव्य आयोजन ,,,,,,

चंद्रपुर ।।  नवीन जिला सक्ति के अंतर्गत आने वाले चंद्रपुर विधान सभा क्षेत्र के बहु प्रतिष्ठित,समाजसेवी,जननायक डॉक्टर संतोष पटेल जी के द्वारा लगातार सालों से रामायण महोत्सव का आयोजन इनके गृह ग्राम अमलडीहा मे होता आ रहा है।

इसी कड़ी मे अपने नवीन निवास स्थल सह क्लीनिक डभरा का गृह प्रवेश एवं पुत्री देविषी की जन्मोत्सव के उपलक्ष्य मे तीन दिवसीय रामायण महोत्सव का आयोजन दिनांक 11 जून 2023 से 13 जून 2023 तक रखा गया है।

प्रत्येक दिवस का कार्यक्रम शाम  4 बजे से प्रारम्भ होकर देर  रात्रि तक रहेगा, जिसमें निश्चय हि दूर - दराज़ से लोगों व कलाकारों का आगमन होगा,क्योंकि डॉक्टर संतोष पटेल भी एक संगीत प्रेमी कलाकार हैँ जो क्षेत्र के किसी भी जगह कार्यक्रम हो सुनाई पड़ते हि वंहा अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कर लेते हैँ। 

आयोजन मे समस्त सामाजिक,धार्मिक लोगों से विनती किया गया है,

 महोत्सव मे भाग लेने वाले सभी श्रोता व वक्ताओं के लिए भोजन व विश्राम व्यवस्था सुनिश्चित होगी। 

स्थान:-आत्मानंद स्कूल,आदिवासी क्षात्रावास के निचे गली ,न्यू क्लीनिक  डॉक्टर संतोष पटेल(24Hr निशुल्क OPD सेवा उपलब्ध, 6260551783)

Post a Comment

0 Comments