Breaking

Subscribe Us

alternative info

भेडीमुडा(ब)के सरपंच_सचिव द्वारा कागजों में ही किया जा रहा लाखों का निर्माण कार्य,फिर भी उच्चाधिकारी बेसुध.....!!!

रिपोर्टर हीरालाल राठिया लैलूंगा 

लैलूंगा ।।छत्तीसगढ़ में वर्तमान में शासन गरीबों के हित और गांव के विकास हेतु कई योजनाएं संचालित तो कर रही है लेकिन जमीनी स्तर पर देखा जाए तो इन योजनाओं का लाभ उन्हें नहीं मिल रहा है और न ही गांव की उन्नति और विकास हो रहा है,इससे पता चलता है कि इसका कारण शासन द्वारा संचालित योजनाओं को संचालन करने वाले जिम्मेदार ही हैं जो इन योजनाओं का भरपूर लाभ ले रहें हैं।

 ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी अनुसार जनपद पंचायत लैलूंगा के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत भेड़ीमुड़ा(ब) में वहां के पदस्थ पंचायत कर्मी सरपंच व सचिव द्वारा वर्तमान 2023 में कई निर्माण कार्यों का प्रस्ताव बनाकर शासन द्वारा स्वीकृत राशि का दुरूपयोग करते निर्माण कार्यों को कागजों में ही पूर्ण कर दिया गया है,कई कार्य जो की विगत वर्ष  2021-22 का है उनमें भी कई कार्य नाम मात्र दिखावे के लिए किया गया है और कई कार्य अबतक आधा अधूरा है,

 ग्राम पंचायत भेड़ीमुड़ा के ग्रामीणों को तो दूर वहां के पदस्थ कुछ पंच गण तक को नहीं मालूम की पंचायत में क्या क्या कार्य हो रहा है उक्त मामले के बारे में वर्तमान में पदस्थ पंचायत सचिव सलमा लकड़ा से पूछने पर उन्होंने स्पष्ट कहा की मैं जानकारी नहीं दे सकती जो भी जानकारी लेना है तो गांव के सरपंच से जा कर ले,तो क्या उस पंचायत के सचिव की बिना जानकारी के प्रस्ताव पास हो सकता है और सचिव के हस्ताक्षर बिना राशि का आहरण किया जा सकता है।।

  इस तरह का शासकीय राशि का दुरूपयोग होता रहा तो ना तो गरीबी दूर होगी और ना ही गांव का विकास,

ऐसे कारनामे और भी कई पंचायतों में हो रहा है जिसकी शिकायत संबंधित उच्च अधिकारियों को करने पर वे नाम मात्र कार्यवाही करने की तसल्ली दे कर मामले को दबा दिया जाता है।

Post a Comment

0 Comments