*खरसिया : सरवानी के पावन धरा में श्री जगन्नाथ महाप्रभु का रथ यात्रा हर्षोल्लास से मनाया गया आपको बता दें कि रायगढ़ जिले के सरवानी में ऐतिहासिक रथयात्रा होती है यहां विगत कई वर्षों से ऐतिहासिक रथ यात्रा का आयोजन गांव के गौटिया लोग के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में ग्राम वासी मिलकर करते आ रहे हैं ऐतिहासिक परंपरा को बरकरार रखने के लिए जायसवाल गौतियाओं के द्वारा सुबह से ही मंदिर में महाआरती विशेष पूजा अर्चना कर पूरे क्षेत्र के सुख शांति समृद्धि की मंगलकामनाएं की गई भगवान को मौसी के यहां जाने के लिए रथ में आरूढ़ हो गए भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए भक्तजनों का ताता लगा रहा महेश साहू ने क्षेत्र की सुख शांति समृद्धि सर्वांगीण विकास के लिए गृह ग्राम सरवानी में पूजा अर्चना कर मन्नत मांगी सरवानी में अन्य ग्राम के लोगों ने भी आकर के रथ यात्रा को हर्षोल्लास से मनाई गई श्री जगन्नाथ मंदिर सरवानी में भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना पूरे विधि विधान के साथ करने के बाद उन्हें रथ पर आरूढ़ किया गया इससे पहले गोटिया परिवार जयसवाल के साथ अन्य श्रद्धालु भक्तजनों ने जगन्नाथ मंदिर से भगवान जगन्नाथ बलभद्र व बहन सुभद्रा की पूजा अर्चना कर पूरे गांव बस्ती में परिक्रमा कराया गया ग्रामवासी रथ में विराजमान भगवान जगन्नाथ प्रभु का पूजा अर्चन दर्शन कर अपने आप में सौभाग्य महसूस किए*
0 Comments