घरघोड़ा से लगे ग्राम झरियापाली से होकर तमनार की ओर जाने वाली सड़क पर बेलगाम दौड़ते कोयला लदे डंफरो से दहशत का माहौल बनता जा रहा है । इस मार्ग पर कोयला लदे डंफरो की बेरोकटोक आवाजाही से प्रतिदिन छोटी बड़ी दुर्घटनाएं आम हो चली हैं । हादसों के साये में जीवन बसर कर रहे झरियापाली के ग्रामीणों ने हमारे संवाददाता को बताया कि दिन भर कोयला लदी डंफरो का एक लाइन से आना जाना चलता रहता है और रात 10 बजते तक कोयला लदे डंफरो का पूरे सड़क पर मानो कब्जा हो जाता है । रात भर वाहनों के शोर, धूल और प्रदूषण के साथ सदैव दुर्घटना का भय बना रहता है । सड़क किनारे के घरों के रहवासियों में।ज्यादा दहशत व्याप्त है दुर्घटना की स्थिति में रोड से लगे घरों के रहवासियों के जान माल का ज्यादा खतरा है ऐसे में दहशत में जी रहे लोगो ने आंदोलित होने का मन बना लिया है और प्रशासन को इस बाबत ज्ञापन देने की तैयारी की भी सूचना है ज्ञापन के बाद भी डंफरो की आवाजाही बरकरार रहने पर ग्रामीण चक्का जाम आंदोलन की ओर बढ़ने विवश हो जाएंगे ।
तय रूट में नही झरियापाली वाली सड़क,नियमो को ठेंगा
विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कोयला लदे डंफरो के आवाजाही का एक तय रूट होता है और उसी रूट से कोयला के डंफरो की आवाजाही होनी चाहिए पर रूट के नियमो को धत्ता बताते हुए प्रशासन को ठेंगा दिखाकर डंफरो का रेला झरियापाली सड़क से गुजर रहा है और हादसों की जद में खड़े ग्रामीण न्याय के लिए संघर्षरत हैं ।
0 Comments