Breaking

Subscribe Us

alternative info

जेपीएल तमनार में जिंदल प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 का भव्य शुभारंभ



20 टीमों के 300 महिला पुरूष खिलाड़ी अपने खेल कौशल का करेंगे प्रदर्शन  

ऽ खेल और खिलाड़ियों का सर्वांगीण विकास जिंदल पावर की सुदीर्घ परम्परा- ओमप्रकाश

तमनार- खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के जिंदल पावर लिमिटेड तमनार सदैव प्रतिबद्ध रहा है और इसे मूर्तरूप प्रदान करने के लिए क्रिकेट, कबड्डी, व्हालीवॉल, एथलेटिक्स के अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन करता रहा है। इसी क्रम में खेल प्रेमियों के लिए आज का दिन बेहद खास रहा, जब जेपीएल आफिसर्स क्लब तमनार ने जेपीएल तमनार के आवासीय कालोनी सावित्रीनगर में जिंदल प्रीमियर लीग अतर्विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ उत्साह और उमंगों के साथ किया गया। जिसमें संस्थान के विभिन्न 20विभागों के 300 महिला पुरूष क्रिकेट खिलाड़ी अपने छुपे खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।  
       जेपीएल तमनार के आवासीय कालोनी सावित्रीनगर में स्थित सुसज्जित खेल मैदान में कृत्रिम दूधिया रोशनी एवं भारी संख्या में कर्मचारियों उनके परिवार के सदस्यों, खेलप्रेमी अतिथियों और स्थानीय खेल प्रतिभाओ की उपस्थिति में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ श्री ओमप्रकाश जी, अध्यक्ष, जेपीएल तमनार के मुख्य आतिथ्य श्री राजेश दूबे, उपाध्यक्ष, श्री अजय कंछल, महाप्रबंधक, श्री केशव मित्तल उपमहाप्रबंधक द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री ओमप्रकाश ने अपने सारगर्भित सम्बोधन में कहा कि खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास जिंदल पावर की सुदीर्घ परम्परा रही है। खिलाड़ियों में निहित छुपी प्रतिभा को निखारने, तराशने और उन्हें उचित मंच प्रदान करने के लिये ऐसे खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। जिसमें कर्मचारी संस्थान में अपने कर्तव्य निर्वहन के पश्चात् अपने खेल कौशल का प्रदर्षन कर सके। उन्होनें सभी प्रतिभागियों से बेहतर खेल भावना, अनुशासन और मेहनत के साथ अपने प्रतिभा प्रदर्शन का आग्रह किया।
       वहीं प्रतियागिता में आज दो मजबूत टीमों डीसीपीपी एवं सीएचपी आउट साइड के मध्य प्रतिष्पर्धा देखने को मिली। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएचपी आउट साइड ने 10 ओवरों में 142 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। जिसके शानदार जवाब देते हुए डीसीपीपी की टीम ने भी 131 रन ठोक दिये। लेकिन उन्हे 11 रनो से पराजय का मुॅह देखना पड़ा। वहीं महिलाओ ने भी अपना दम दिखाया। जिसमें लेडिस क्लब ने जेपीएल एंजेल की टीम को बुरी तरह से परास्त किया। इस दौरान दर्शकों ने रोमांचक खेल का भरपूर आनंद लिया। स्टेडियम दर्शकों की तालियों से गूंजती रही। मैचो में सुमित चौकसे, पराग पटनायक, डॉ हेमेन्द्र साहु, मीनकेतन गुप्ता ने अपने अम्पारिंग से सबको अपने ओर आकर्षित किया। वहीं कार्यक्रम के शानदार आयोजन में श्री हेमंत पात्रा, श्री कृष्णा कलसिया डॉ. हरीश गौतम एवं जेपीएल आफिसर्स क्लब के सभी सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा।

Post a Comment

0 Comments